संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विमुक्त जनजाति दिवस पर अधिकार संगोष्ठी आयोजित

चित्र
गंगोह।  विमुक्त जनजाति दिवस के अवसर पर सेक्टर-7 में एक भव्य अधिकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक उस्मान बाबू रहे अध्यक्षता बलबीर सिंह तोमर रहे जबकि संचालन मुस्तकीम चौधरी ने किया। संगोष्ठी में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बलबीर सिंह तोमर, लोकेश सलारपुरी, अमजद बटार, मास्टर यामीन भारती, महावीर सरस, रवि खटाना, परवेज चौधरी झाडवन, इसराइल चौधरी और नौशाद चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने विमुक्त और घुमंतू जनजातियों की ऐतिहासिक उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज लंबे समय से भेदभाव और उपेक्षा का शिकार रहा है। उन्होंने जोर दिया कि विमुक्त जनजातियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए ठोस नीतियां बनाई जानी चाहिए। संगोष्ठी में यह भी मांग उठाई गई कि ईदाते आयोग की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि विमुक्त एवं घुमंतू समाज को संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक न्याय का वास्तविक लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अंत में समाज की एकता और अधिका...

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

चित्र
जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने(AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन शामली। (रिपोर्ट अहसान चौधरी) एमआईएम पार्टी जिला शामली कार्यालय बिडोली सादात में जिला शामली के वार्ड नं. 12 से भावी प्रत्याशी हैदर अली ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को साथ लेकर वार्ड नं 12 से चुनाव लड़ने के लिए जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम व ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान की मौजूदगी में आवेदन किया जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम व ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ने हैदर अली का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने हैदर अली को वार्ड नंबर 12 पर सदस्य अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।  एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताते हुए कहा कि "हम उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव ज़रूर लड़ेंगे। यह राज्य की चुनावी राजनीति में हमारा पहला कदम होगा और हमें जनता से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है। इससे हमें अपने मुद्दों को जनता तक पहुँचाने का एक मंच मिलेगा। यह उत्तर प्रदेश की कई पार्टियों को परेशान करने वाला लग सकता है, लेक...

गोगवान की मुख्य सड़क बनी तालाब, बारिश का पानी जमा होने से राहगीर परेशान शामली।

चित्र
शामली (रिपोर्ट अहसान चौधरी) कैराना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोगवान में मुख्य सड़क की स्थिति गंभीर हो गई है। शनिवार सुबह 8:00 बजे की स्थिति के अनुसार, बारिश का पानी जमा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल व मदरसा जाने वाले बच्चे, पैदल चलने वाले, बाइक और चार पहिया वाहन चालक जोखिम उठाकर निकल रहे हैं। कई बार वाहन पानी में फंस जाते हैं।  स्थानीय निवासी आमिर अली NCR उपाध्यक्ष (भारतीय किसान यूनियन टिकैत) ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति से लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। सड़क पर जलजमाव और गड्ढों की समस्या लंबे समय से है। गांव में पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। काफी समय से तालाब की सफाई न होने के कारण बीमारियां भी फैल रही है। पूर्व में भी कई बार इस विषय में ज्ञापन भी दिए गए सोशल मीडिया द्वारा आवाज भी उठाई गई लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही है। ग्रा...