विमुक्त जनजाति दिवस पर अधिकार संगोष्ठी आयोजित
गंगोह। विमुक्त जनजाति दिवस के अवसर पर सेक्टर-7 में एक भव्य अधिकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक उस्मान बाबू रहे अध्यक्षता बलबीर सिंह तोमर रहे जबकि संचालन मुस्तकीम चौधरी ने किया।
संगोष्ठी में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बलबीर सिंह तोमर, लोकेश सलारपुरी, अमजद बटार, मास्टर यामीन भारती, महावीर सरस, रवि खटाना, परवेज चौधरी झाडवन, इसराइल चौधरी और नौशाद चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने विमुक्त और घुमंतू जनजातियों की ऐतिहासिक उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज लंबे समय से भेदभाव और उपेक्षा का शिकार रहा है। उन्होंने जोर दिया कि विमुक्त जनजातियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए ठोस नीतियां बनाई जानी चाहिए।
संगोष्ठी में यह भी मांग उठाई गई कि ईदाते आयोग की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि विमुक्त एवं घुमंतू समाज को संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक न्याय का वास्तविक लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में समाज की एकता और अधिकारों के लिए संगठित संघर्ष पर बल दिया गया और सरकार से अपील की गई कि वह विमुक्त जनजातियों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें