असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन
बागपत। बड़ौत क्षेत्र के गांव असारा के मुख्य रास्ते के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। असारा से ऐलम की ओर जाने वाले रस्ते से ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। कीचड़ और गंदगी और उससे उठती दुर्गंध ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। यह रास्ता किसानों के खेत का रास्ता भी है। आए दिन किसानों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, किसान बुजुर्गों सहित बच्चों का घरों से बाहर भी निकलना दूभर हो गया है। गांव के मुख्य रास्ते पर इसी स्थान पर मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान है जहां जनाजे को कब्रिस्तान लेकर जाना लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है।
इसके बावजूद प्रशासन और न ही ग्राम पंचायत इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इस रास्ते से निकलने के दौरान आए दिन राहगीर गंदे पानी में गिर जाते हैं जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। हालात ये है कि कीचड़ गंदे पानी के जमावड़े से मच्छर पनप रहे है जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कारी मोहम्मद यामीन, चौधरी तालिब पहलवान, चौधरी कामिल, हाफिज तराबुद्दीन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें