मुस्कान शायरी
मेरे चेहरे पे नहीं मरती,
मेरी मुस्कान पे मरती है...
वो इक पागल सी लड़की है,
जो मुझसे प्यार करती है !
मेरी खुशियों का मेरे गम का
वो रखती है पता सारा..
मेरी आँखों के घेरों से
मेरी उलझन समझती है
वो इक पागल सी लड़की है
जो मुझसे प्यार करती है...
मस्त डाले
जवाब देंहटाएं