दुनिया का सबसे ज़्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ती
दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा व्यक्ति कौन है? ये व्यक्ति अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे देशों से नही है, जहां दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज मौजूद है. बल्कि ये व्यक्ति अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से है. यहां के डॉ अब्दुल करीम बांगुरा को दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा व्यक्ति माना जाता है. डॉ.अब्दुल करीम लेखक, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्चर और साइंटिस्ट हैं. उनके पास कुल मिलाकर पांच विषयों में पीएचडी है. अगर अब्दुल करीम के PhD डिग्री की बात करें, तो उनके पास पीएचडी इन पॉलिटिकल साइंस, पीएचडी इन डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, पीएचडी इन लिंग्विस्टिक, पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस और पीएचडी इन मैथमैटिक्स है. इसके अलावा बीए इन इंटरनेशनल स्टडीज, एमए इन इंटरनेशनल अफेयर्स और एमएस इन लिंग्विस्टिक की डिग्री भी है.
अब्दुल करीम ने 35 किताबों और 250 स्कॉलर्ली आर्टिकल्स को लिखा या एडिट किया. वह कुल मिलाकर 18 भाषाओं को बोल सकते हैं. इसमें इंग्लिश, टेमने, मेंडे, करियो, फुला, कोनो, लिंबा, शेर्बो, स्वाहिली, स्पेनिश, इटालियन, फ्रेंच, अरबी, हिब्रू, जर्मन और स्वीडिश शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें