शहीद फतवा गुर्जर के 166 वा शहीदी दिवस पर पेश की खिराज ए अकीदत

शहीद फतवा गुर्जर के 166 वा शहीदी दिवस पर पेश की खिराज ए अकीदत।



आज़ादी कि प्रथम लड़ाई के अगुआ शहीद फतवा गुर्जर जी कि 166 वे शहीदी दिवस पर हीरोज मेमोरियल स्थित शहीद फतवा गुर्जर कोचिंग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बोलते हुए मजाहिर हसन राणा ने छात्रों से कहा कि मौजूदा वक़्त मे मॉडर्न एजुकेशन प्राप्त करने कि जरूरत है ताकि हम इस मुल्क के विकास मे शहभागिता कर सके वही कार्यक्रम मे बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार बलबीर सिंह तोमर ने कहा कि अब छात्रों को केंद्रीय यूनिवर्सिटीयों के लिये तैयार करने कि जरूरत है ताकि वो बेहतर भविष्य बना सके,

 कार्यक्रम मे बोलते हुये लोकेश सलारपुरी जी ने कहा कि कोचिंग सेंटर पर छात्रों को कम्प्यूटर के एडवांस जानकारी उपलब्ध कराने के लिये उनके सुपुत्र सिकंदर सप्ताह मे दो दिन देने का काम करेगे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर ने कहा कि हमें अपने इतिहास को जानने कि जरूरत है उन्होंने फतवा गुर्जर कि शाहदत पर कहा कि अंग्रेज़ों के साथ जंग करते हुये उनके साथ 27 मई 1857 को सेकड़ो लोगो ने शाहदत  देने का काम किया,

 लेकिन आज तक उनका इतिहास दबाया गया जिसको जानने कि जरूरत है वही सादिक प्रधान ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के नाम पर जगह जगह ऐसे संस्थान खोलने कि जरूरत है ताकि आने वाली नश्ल अपने गौरव शाली इतिहास को जान सके हीरोज मेमोरीयल के प्रधानाचार्य शाजान जी ने छात्रों से कहा कि आप जिंदगी मे क्या बनना है यह टारगेट सेट करे और उसे पाने के लिये अथक प्रयास करे तो आपको कोई कामयाब होने से नहीं रोक सकता है।



 मास्टर यामीन भारती जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत पहले शुरू होने चाहिए थे लेकिन अब शुरू हुए तो अब यह सिलसिला हर क्षेत्र तक पहुंचना चाहिये इसकी जिम्मेदारी हमारी है और उन्होंने सेंटर के आर्थिक रूप से कमजोर चार छात्राओं को फेलोशिप दिलाने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार इसराइल चौधरी ने किया व कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य पुत्र आरिस चौधरी,समाज सेवी  दानिश पँवार, अनिरुद्ध चौहान पत्रकार,इरफ़ान चौधरी, उस्मान बाबू, अमजद चौधरी, इनाम चौधरी, सभाषद शाजान मलिक, नौशाद चौधरी, मुंशाद चौधरी झाडवन व फतवा गुर्जर कोचिंग के समस्त छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन