अंसारी वर्किंग कमैटी द्वारा विशाल सम्मान सभा का आयोजन

 


रिपोर्टर अहसान चौधरी 

अंसारी वर्किंग कमैटी द्वारा विशाल सम्मान सभा का आयोजन

अंसारी वर्किंग कमैटी द्वारा एक विशाल सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें AWC के अध्यक्ष मतलूब हसन अंसारी द्वारा नवनिर्वाचित कांधला नगर पालिका चेयरमैन नजमुल इस्लाम कैराना नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी एवं कांधला तथा कैराना के नव निर्वाचित सभासदों के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान राष्ट्रीय नेता हाजी इस्लाम कैराना कांधला व्यापार मंडल अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल को शाल पहनाकर सम्मानित किया।



इस अवसर पर अपने प्रिय नेताओं को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे AWC अध्यक्ष ने कांधला चेयरमैन नजमुल इस्लाम को मोहल्ला खैल खारियान मैं उनके द्वारा किए गए बारात घर तथा गन्दे नाले को अंडरग्राउंड कराने के वादे को याद दिलाते हुए जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग रखी

कांधला चेयरमैन ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले इन कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने भी अपने स्तर पर इन विकास कार्यों में सहयोग की बात कही इस अवसर पर AWC के समस्त पदाधिकारी उपाध्यक्ष सलीम अंसारी मीडिया प्रभारी अरशद अंसारी AWC युवा इकाई के युवा साथी के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी शामिल रहे जिसमें RLD नेता जावेद जंग समाजवादी नेता जावेद जंग व्यापार मंडल महामंत्री श्रीकांत जैन RLD प्रवक्ता हाजी इस्लाम व्यापारी नेता निधिश मित्तल गुणपाल जैन हाजी इदरीश अंसारी सभासद इकराम अंसारी सभासद शाहरुख जंग सभासद नौशाद मंसूरी सभासद वकील अहमद BJP सभासद सोनू सैनी कैराना सभासद आरिफ अंसारी पूर्व सभासद बाबू सिद्दीकी सहित भारी संख्या में  लोगों की उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन