मदरसा जियाउल कुरआन कैरना मे जमीअत यूथ कलब जिला शामली की एक अहम मीटिंग का आयोजन


रिपोर्टर अहसान चौधरी


मदरसा जियाउल कुरआन कैरना मे जमीअत यूथ कलब जिला शामली की एक अहम मीटिंग हजरत मोलान मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा पच्छिम उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे आयोजित की गई .

 जिस मे जमीअत यूथ कलब को एक्टिव करने पर विचार प्रकट किए गए जमीअत यूथ कलब जिला शामली के कनवीनर मोलान मोहम्मद वासिल अलहुसैनी ने जमीअत यूथ कलब शामली की कार करदगी और यूथ कलब के जरिए समाज मे कीए गए कार्य पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि जिला शामली मे नौजवानों को सहत मन्द रखने के लिए खैल के कमपीशन कराए गए जिस मे कबड्डी दौड वालीबॉल  शामिल है.इस मे 400 नौजवानों ने भाग लेकर पोजिशन हासिल की.

 जिला अस्त्र पर कंपटीशन. नशा मुक्त अभियान. मैडिकल कैम्प. जिले के आला अधिकारीगण को सम्मानित. इंग्लिश इसपीच कंपटीशन. तिरगां यात्रा. ट्रेफिक कन्ट्रोल मे सहयोग. सद्भावना मंच के प्रोग्राम मे शिरकत और सहयोग. शजर कारी मुहिम. तालीमी बेदारी. मुहिम के प्रोग्राम. सफाई अभियान.  नेशनल प्रोग्रामों मे शिरकत. जेसे हज कमेटी मे हाजियों की खिदमत दिल्ली इन्डिया गेट पर गांधी जेनति के प्रोग्राम मे शिरकत.  जिला शामली के गांव खुरगाईन मे जमना नदी मे एक डुबे हुए बच्चे को यूथ कलब के कौनसलरों ने निकाल ने मे मदद की जिस की पुलिस प्रशासन ने तारीफ की. 



कोविड मे जमिअत यूथ कलब के नौजवानौं की खिदमात काबिले तारीफ रही जिले मे 500 लोगों को मास्क तकसीम कीऐ. कोविड वाइरस से जागरूकता अभियान.कोविड से मरने वाले लोगों को जमीअत उलमा ए हिन्द की एम्बुलेंस से पी.पी.किटस पहन कर हस्पताल से कब्रिस्तान मे तदफीन करने की खिदमात जमीअत यूथ कलब के नोजवानों ने अनजाम दी. यह मुखतसर रिपोर्ट है. 

जमिअत यूथ कलब के जरिए समाज सुधार कार्य क्रम भी होते रहते है. हजरत मौलाना मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमिअत उलमा पच्छिम उत्तर प्रदेश ने कहा कि जमीअत यूथ कलब का मकसद नौजवानों की जहनी और जिसमानी तरबियत करना है ताकि समाज मे नौजवान अपनी खिदमात के जरिए लोगों की मदद करे और खुद भी अच्छे काम करे जब इनसान खुद ताकतवर और मजबूत होगा तभी दूसरों की मदद कर सकता है इस सिस्टम मे अगर कोई कमी खामी हो उस को सुधारने की कोशिश करे हम अपने नोजवान बच्चों के लिए इस सिस्टम को मजबूत करे ۔



मीटिंग मे मास्टर मोहम्मद सिराज साहब जो एस डी. आर.एफ. की ट्रेनिंग लेकर वापस लौटे है उन को फूल माला डाल कर सम्मानित किया गया अवसर पर मौजूद रहे मौलाना मोहम्मद खुर्शीद साहब बलवा. मौलाना मोहम्मद ताहिर साहब इमाम वह खतीब जामा मस्जिद कैरना वह अध्यक्ष जमिअत उलमा जिला शामली.मौलाना मोहम्मद उम्र साहब अध्यक्ष जमिअत उलमा कैराना मौलाना मोहम्मद नाजिम साहब महासचिव जमिअत उलमा कैराना. 

मौलाना मोहम्मद शराफत साहब खुरगाईन. मौलाना मोहम्मद अफस साहब मदरसा भूरा हाफिज इस्लाम साहब मदरसा सुनहैटी मुफती मोहम्मद ईमरान साहब अली पुर.  कारी मोहम्मद जावेद साहब गढी मीया.  मौलाना मोहम्मद वासिफ साहब कोनसलर जमिअत यूथ कलब  मौलाना मोहम्मद मुनववर साहब निगरा जमीअत ओपन स्कूल शामली बागपत.  वह जिला शामली के इसकाउट मास्टर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन