सरकारी रास्ते व नाली पर किया कब्जा, उपजिलाधिकारी से ग्रामीणो ने की शिकायत।
सरकारी रास्ते व नाली पर किया कब्जा, उपजिलाधिकारी से ग्रामीणो ने की शिकायत।
रिपोर्टर अहसान चौधरी
जिला शामली: कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गदराऊ निवासी इनायत पुत्र हनीफ व इस्तकार पुत्र इलियास ने तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी को ऐक शिकायती पत्र देते हुऐ आरोप लगाया कि गांव गदराऊ निवासी जिन्दा पुत्र अलीहसन जो कि दंबग किस्म का व्यक्ति है उसने गाव से मलकपुर जाने वाले सरकारी रास्ते व नाली पर पशुओ की खोर बना कर अवैध कब्जा कर लिया है । जिससे आने जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । आरोप लगाया कि उक्त दंबग किस्म के व्यक्ति जिन्दा को जब ग्रामीणो ने सरकारी रास्ते व नाली से कब्जा हटाने को कहा तो वह ग्रामीणो के साथ गाली ग्लोच करने लगा तथा झगडा करने पर उतारू हो गया । जिसे देखते हुऐ । गाव के ही इनायत व इस्तकार ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुऐ सरकारी रास्ते व नाली से कब्जा हटवाने की गुहार लगायी ओर उक्त दबग के विरूध कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें