विश्व के महान इतिहासकारो में माने जाते है राणा अली हसन चौहान


रिपोर्टर_अहसान_चौधरी

राणा अली हसन चौहान विश्व के महान इतिहासकारो मे से माने जाते है। राणा अली हसन चौहान का जन्म जिला शामली के गांव माल्हीपुर में हुआ। में इन्होने इतिहास ही नहीं, IIT रूडकी से इन्जीनियर की परीक्षा पास की थी। और ऐसा करना असंभव ही लगता हैं। मुझे, चौहान साहब ने 1960 मे पाँच भागों में #तारीख_ए_गुर्जर" (Tareekh E Gurjar) लगभग 2500 पेजो मे लिखी। उसके बाद सन् 1998 मे "A Short History of the Gurjars" भी लिखी। 

चौहान साहब गांव मल्हीपुर, #शामली उत्तर प्रदेश के रहने वाले और प्रथ्वीराज चौहान की 37वी पीढी से थे। भारत पाकिस्तान बटवारे मे इनकी पोस्टिग कंराची हुई थी वहाँ "चौहान साहब " ने अपनी कोठी पर #गुर्जर_भवन लिख दिया था जिसका वहां कुछ कट्टरपंथियो ने विरोध किया परन्तु चौहान साहब कहाँ घबराने वाले थे उनका भी जवाब दिया। उनकी वजह से हम सर उठाकर जीते हैं वरना दुश्मनों ने तो सारा इतिहास ही जला दिया था। इन महामुर्ति के हम सदैव आभारी रहेंगे



गुर्जरों की शान, राणा अली हसन चौहान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन