बिडौली सादात के मदरस फैज़ुल उलूम में सालाना जलसे का आयोजन

अच्छे अखलाक पेश कर के अपना मज़हबी फर्ज़ अदा करें मुसलमान। मौलाना मुशर्रफ


बिडौली सादात के मदरस फैज़ुल उलूम में सालाना जलसे का आयोजन


झिंझाना। जुलाई 8 बिडौली सादात में सालाना जलसे का आयोजन किया। जिसमे मौलाना ने लोगों से कहा कि तालीम के बिना इंसान अधूरा है। अभिभावक अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम जरूर दिलाएं।रविवार की रात बिडौली सादात के मदरसा फेजुल उलूम में सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जिसका संचालन कारी नावेद द्वारा किया गया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना मुशर्रफ साहब ने कहा कि वह अच्छे अखलाक पेश कर अपना मजहबी फर्ज अदा करें। नशाखोरी जैसी गंभीर बुराइयों से अपने नौजवानो को बचाएं। यह नस्लों को बर्बाद कर देता है। मुफ्ती जुबेर साहब कसमी ने लड़कियों की तालीम पर जोर दिया। उन्होंने कुरान शरीफ पूरा करने पर चार छात्राओं को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। जलसे के अंत में मौलाना मोहम्मद हसन ने देश के लिए अमन की दुआ कराई। इस मौके पर मौलाना अबदुल कादिर, चौसाना, मौलाना मुसर्रफ, मुफ़्ती मोहम्मद ज़ुबैर, मौलाना मुस्तफा, मौलाना मसरूर, हाफिज शाहनवाज, फरमान, फजल अली उर्फ अच्छू मिया, डॉक्टर असलम खान, हाफिज मोहम्मद इनाम आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन