कंगना रनौत की सांसदी जा सकती है,

कंगना रनौत की सांसदी जा सकती है, अगर कोर्ट में साबित हो गई ये बात
Kangana Ranaut के चुनाव को चुनौती दी गई है. वन विभाग के एक पूर्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उनके नॉमिनेशन को गलत तरीके से रद्द किया गया. अगर ऐसा नहीं होता तो कंगना की जगह वो चुनाव जीत सकते थे. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 100 में भी इस बारे में बताया गया है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की चुनावी जीत को चुनौती दी गई है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने इस संबंध में रनौत को नोटिस जारी किया है. किन्नौर के रहने वाले लायक राम नेगी ने इस संबंध में एक याचिका दायर की है. नेगी वन विभाग के पूर्व कर्मचारी हैं. उन्होंने दावा किया है कि अनुचित तरीके से उनके ‘नामांकन पत्र’ को खारिज कर दिया गया था. नेगी का आरोप है कि ऐसा करके उन्हें चुनाव लड़ने से रोका गया.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने रनौत को 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. नेगी का आरोप है कि उन्होंने नामांकन पत्र के साथ अपने विभाग से ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ भी दिया था. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर (मंडी के डिप्टी कमिश्नर) ने बिजली, पानी और टेलीफोन विभागों से अतिरिक्त मंजूरी मांगी. नेगी का कहना है कि उन्होंने इन सभी अनुरोधों को पूरा किया. इसके बावजूद उनके नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया.

नेगी ने अपनी याचिका में कहा है कि अगर उनका नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया जाता, तो वो चुनाव जीत सकते थे. उन्होंने कोर्ट से, नामांकन प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी के आधार पर रनौत के चुनाव को रद्द करने की मांग की है. अब इस मामले में कंगना रनौत के जवाब का इंतजार है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन