भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारीयों ने अधिशासी अभियंता का किया घेराव

बिजली कटौती से परेशान किसानों ने अधिशासी अभियंता का किया घेराव
शामली। (डीसी न्यूज अहसान चौधरी) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी व किसानों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच कर विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। किसानों का कहना है कि दस दिन से खेतों की बिजली कटौती हो रही है जिससे फसलें सूख रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। भाकियू नेताओं ने बिजली कर्मचारियों अधिकारियों पर अनदेखी करने व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मीटिंग को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रदेश
प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने कहा कि अगर जल्द अधिकारियों ने हमारी समस्याओं के निराकरण का ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो यहीं धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन शामली ने बहुत अच्छे से किसानों की समस्याएं सुनीं और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एनसीआर उपाध्यक्ष डॉ आशु मलिक, जिला उपाध्यक्ष संजीव राठी, जिला संगठन मंत्री अरविंद राठी, विनोद चौहान, वाजिद अली, फारूक अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन