वार्ड संख्या 21 से उस्मान बाबू की उम्मीदवारी तय

सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय, क्षेत्रवासियों ने जताया भरोसा
(रिपोर्ट अहसान चौधरी)

गंगोह वार्ड नंबर 21 की राजनीति में नया मोड़ लेते हुए क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, युवाओं और गणमान्यजनों की बैठक में सर्वसम्मति से उस्मान बाबू को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह निर्णय जनसरोकार और पारदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
बैठक के दौरान क्षेत्र की सामाजिक, शैक्षणिक और विकासात्मक आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। सभी लोगों की राय रही कि उस्मान बाबू एक ऐसा नाम है जो वर्षों से समाजसेवा, ईमानदारी और ज़मीनी संघर्ष का प्रतीक बन चुका है।
स्थानीय निवासी डॉ० मुर्तजा ने कहा:

> “हमने जिनसे हमेशा उम्मीद की, अब वही हमारी आवाज़ बनेंगे। वार्ड 21 को नेतृत्व नहीं, जनसेवक चाहिए – और वह हैं उस्मान बाबू।”



पिछले वर्षों में उस्मान बाबू ने शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों की मदद और युवाओं के मार्गदर्शन जैसे मुद्दों पर उल्लेखनीय काम किया है, जो उन्हें अन्य संभावित उम्मीदवारों से अलग बनाता है।

चुनाव की घोषणा होते ही उस्मान बाबू के समर्थन में माहौल बनता दिख रहा है। लोगों में उत्साह है और तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।
इस कार्यक्रम मे मोहम्मद हसना,  शमीम, चौधरी प्रवेज, शेर खान, चौधरी तसव्वुर, चौधरी अब्बास प्रधान, आरिफ हूसेन नकवी, मोहमद सेहमून राणा, तंजीम अब्बास, नबी हैदर, राव मो० कासिम, मुसय्यब , परवेज हसन, अजमल, आलिम , असजद, चौ० बबलू, तसवर् राणा,  मोहमद् हसना , शमीम, मुंशाद प्रधान बल्ला मजरा,मुर्तजा राणा, चाँद आलम, चाँद मियां, तंजीम, नानु, मुमताज मालिक , गुलफ़ाम, आमिर कोटडा, मोहसिन नवाज पुर,कारी इरफान बुड्ढा खेड़ा, चौधरी अमजद बटार, चौधरी बबलू, मुर्शिद बुड्ढा खेड़ा, वसीम, इसराइल चौधरी , नौशाद चौधरी कोटडा, इस्तखार, नावेद प्रधान, आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन