दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी जरूरी - इमदादुल्लाह नदवी
कैराना। कैराना कस्बा के मोहल्ला गुलशन नगर में स्थित मदरसा जामिया अल्फलाहुल मुबीन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना इमदादुल्लाह नदवी रहे। कार्यक्रम को संबंधित करते हुए, वक्ताओं ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। दीनी तालीम (धार्मिक शिक्षा) के साथ दुनियावी तालीम (रोजगार प्रदान करने वाली शिक्षा) भी आवश्यक है। मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। दहेज सामाजिक बुराई है। इसका विरोध करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार मिलने चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर तलाक नहीं देना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का कारी अब्दुल्ला ने सभी का शुक्रिया अदा किया, इस मौके पर मौलाना मुस्तकीम अहमद, कारी फुरकान अहमद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें