प्रेस रिलीज SDPi शामली

 प्रेस रिलीज 

ऐसडीपीआई शामली 


मौः इसराईल (न पा पः कैंडिडेट ) की कैराना की आवाम से अपील ,

सभी कैराना वासियों को मेरी तरफ से सलाम 

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि आप सबकी अपनी पार्टी सोशल डैमोक्रेटिक पार्टी ओफ इंडिया (ऐसडीपीआई) ने मुझे कैराना नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा ।

जिसको लेकर मै और ऐसडीपीआई के हजारो कार्यकर्ता बडी हिम्मत के साथ चुनाव प्रचार में उतरे, और अल्हमदुलिल्लाह आवाम की तरफ से मुझे जो प्यार व विश्वास मिला उसका मे तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ 


साथ ही जैसा कि आप सभी को मालूम है कि अब प्रचार का वक्त खत्म हो चुका है जिसकी वजह से मै या कार्यकर्ता आप तक अब नहीं पहुच सके इसके लिए माजरत चाहता हूँ ।

अब इसीलिये मै सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी मां बहनो भाईयो सभी बडे बुजुर्गो से पुरखुलूस गुजारिश (अपील) करता हूँ कि कल यानी चार मई को ओटो के निशान पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनाकर अपने आप को व अपनी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें, शुक्रिया 


नोटः 👉साथ ही सबसे अहम बात, 

अफवाहो पर ध्यान न दे ।

आपकी पार्टी जीत के मुहाने पर खडी है इससे कुछ मफादपरस्त लोग बोखलाहट मे है,। 

ऐसे लोग कोशिश मै लगे हैं कि किसी के भी साथ समर्थन की अफवाह फैलाकर हमे कमजोर किया जाऐ , अल्हमदुलिल्लाह ऐसडीपीआई पार्टी पूरी मजबूती से मैदान में है आखरी लम्है तक मैदान मे रहने का कार्य करेगी ,मैं फिर कहरहा हूँ कि अफवाहो पर ध्यान न दे ओटो के निशान पर ही मोहर लगाऐ, शुक्रिया 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन