मौलाना जहूर साहब

मउ तुल आलिमि मउतुल आलम (हदीस)




मुजाहिद मिल्लत, सुलह ए उम्मत, हजरत मौलाना मुहम्मद जहूर साहब, तफसीर ए कुरआन उस्ताद मदरसा मजाहिर उलूम वक्फ सहारनपुर, सहारनपुर जिले के जमीयत उलेमा के अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जमीयत उलमा के पूर्व अध्यक्ष, सैकड़ों मदरसों और स्कूलों के संरक्षक, 
आज सुबह होने से पहले इंतकाल कर गए।
हजरत कि इस दुखद खबर ने दिल को गमगीन कर दिया

इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिउन।

 अल्लाह हज़रत की मगफिरत फरमाए और उनके दर्जात बलंद फरमाए और उन्हें जन्नत उल-फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाए। घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए। आमीन
 जो हर की नमाज के बाद हज़रत के गांव इमादपुर में जनाजे की नमाज अदा की जायेगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन