कैराना - गंगोह वाया तितरों रूट पर रोड़वेज बस लगवाने हेतु उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

रिपोर्ट अहसान चौधरी

शामली | शामली के वार्ड नंबर 12 से जिला पंचायत सदस्य चौधरी प्रवेज अली ने कैराना - गंगोह, ऊन, वाया तितरों रूट पर रोड़वेज़ चलने हेतु उपजिलाधिकारी शामली को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि कैराना वाया झिंझाना, ऊन, तितरौ व गंगोह का करीब 50-60 किलोमीटर का रूट है। उक्त रूट पर कोई भी रोड़वेज बस नहीं लगी हुई है। लेकिन उक्त रूट पर कुछ डग्गामार बसें चलती है जो अपने मनमाने तरीके से चलाते है और किराया भी ज्यादा वसूलते है और जिन्हें आने-जाने में बहुत ज्यादा समय लगता है,



जिस कारण आम जनता व यात्रियों को बस के लिए कई घण्टे इंतजार करना पड़ता है। जिसमें यात्रियों को काफी परेशानी व अधिक समय लगता है। ऐसी स्थिति में आम जनता व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कैराना से वाया झिंझाना, ऊन, तितरौ व गंगोह के लिए रोडवेज बस लगवायी जानी न्यायहित में अति आवश्यक है । जिससे आम जनता व यात्रियों को परेशानी न हो और सुविधाजनक यात्रा कर सकें। आम जनता व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कैराना से वाया झिंझाना, ऊन, तितरौ व गंगोह के लिए रोडवेज बस लगवाने की मांग की इस मौके पर प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर पवार, सदस्य जिला पंचायत उमेश कुमार, याकूब फ़ौजी, चौधरी जावेद, चौधरी सद्दाम, कारी नफीस गोगवान आदि लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन