संदेश

मौलाना वासिल अलहुसैनी ने यमुना पर पहुंचकर लिया हालात का जायजा

चित्र
शामली। (रिपोर्ट अहसान चौधरी) यमुना नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे किनारे बसे गांवों के खेतों में कटाव शुरू हो गया है। यमुना में तेजी से बढ़ते जलस्तर ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हालात को देखते हुए मौलाना वासिल अलहुसैनी कनवीनर यूथ क्लब जिला शामली अपनी टीम के साथ यमुना घाट पर बसे गांव मुहम्मदपुर राईन, खुरगाईन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे बसे गांवों में पहरा लगवाया जाए, और गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति या पशु यमुना की तरफ न जाए। मौलाना ने ग्रामीणों से भी अपील की कि अगर खेतों में कोई जरूरी सामान रखा है, तो उसे तुरंत वहां से हटा लें। यमुना में हर साल बरसात के मौसम में यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। इस बार भी हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी की मात्रा को देखते हुए विशेषज्ञों का अनुमान है कि नदी का बहाव खतरनाक स्तर तक जा सकता है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की है।

दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी जरूरी - इमदादुल्लाह नदवी

चित्र
कैराना। कैराना कस्बा के मोहल्ला गुलशन नगर में स्थित मदरसा जामिया अल्फलाहुल मुबीन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना इमदादुल्लाह नदवी रहे। कार्यक्रम को संबंधित करते हुए, वक्ताओं ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। दीनी तालीम (धार्मिक शिक्षा) के साथ दुनियावी तालीम (रोजगार प्रदान करने वाली शिक्षा) भी आवश्यक है। मुसलमानों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। दहेज सामाजिक बुराई है। इसका विरोध करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार मिलने चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर तलाक नहीं देना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का कारी अब्दुल्ला ने सभी का शुक्रिया अदा किया, इस मौके पर मौलाना मुस्तकीम अहमद, कारी फुरकान अहमद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

असारा गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़, गंदगी से राहगीर परेशान - कारी यामीन

चित्र
बागपत। बड़ौत क्षेत्र के गांव असारा के मुख्य रास्ते के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। असारा से ऐलम की ओर जाने वाले रस्ते से ग्रामीणों का पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। कीचड़ और गंदगी और उससे उठती दुर्गंध ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। यह रास्ता किसानों के खेत का रास्ता भी है। आए दिन किसानों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, किसान बुजुर्गों सहित बच्चों का घरों से बाहर भी निकलना दूभर हो गया है। गांव के मुख्य रास्ते पर इसी स्थान पर मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान है जहां जनाजे को कब्रिस्तान लेकर जाना लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है।  इसके बावजूद प्रशासन और न ही ग्राम पंचायत इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इस रास्ते से निकलने के दौरान आए दिन राहगीर गंदे पानी में गिर जाते हैं जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। हालात ये है कि कीचड़ गंदे पानी के जमावड़े से मच्छर पनप रहे है जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत और पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कारी मोहम्मद यामीन, चौधरी ता...

विमुक्त जनजाति दिवस पर अधिकार संगोष्ठी आयोजित

चित्र
गंगोह।  विमुक्त जनजाति दिवस के अवसर पर सेक्टर-7 में एक भव्य अधिकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक उस्मान बाबू रहे अध्यक्षता बलबीर सिंह तोमर रहे जबकि संचालन मुस्तकीम चौधरी ने किया। संगोष्ठी में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बलबीर सिंह तोमर, लोकेश सलारपुरी, अमजद बटार, मास्टर यामीन भारती, महावीर सरस, रवि खटाना, परवेज चौधरी झाडवन, इसराइल चौधरी और नौशाद चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने विमुक्त और घुमंतू जनजातियों की ऐतिहासिक उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज लंबे समय से भेदभाव और उपेक्षा का शिकार रहा है। उन्होंने जोर दिया कि विमुक्त जनजातियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए ठोस नीतियां बनाई जानी चाहिए। संगोष्ठी में यह भी मांग उठाई गई कि ईदाते आयोग की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि विमुक्त एवं घुमंतू समाज को संवैधानिक अधिकारों और सामाजिक न्याय का वास्तविक लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अंत में समाज की एकता और अधिका...

जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने (AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन

चित्र
जिला शामली के वार्ड नं. 12 से हैदर अली ने(AIMIM) जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए किया आवेदन शामली। (रिपोर्ट अहसान चौधरी) एमआईएम पार्टी जिला शामली कार्यालय बिडोली सादात में जिला शामली के वार्ड नं. 12 से भावी प्रत्याशी हैदर अली ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को साथ लेकर वार्ड नं 12 से चुनाव लड़ने के लिए जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम व ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान की मौजूदगी में आवेदन किया जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम व ब्लॉक अध्यक्ष अकरम खान ने हैदर अली का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने हैदर अली को वार्ड नंबर 12 पर सदस्य अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।  एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताते हुए कहा कि "हम उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव ज़रूर लड़ेंगे। यह राज्य की चुनावी राजनीति में हमारा पहला कदम होगा और हमें जनता से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है। इससे हमें अपने मुद्दों को जनता तक पहुँचाने का एक मंच मिलेगा। यह उत्तर प्रदेश की कई पार्टियों को परेशान करने वाला लग सकता है, लेक...

गोगवान की मुख्य सड़क बनी तालाब, बारिश का पानी जमा होने से राहगीर परेशान शामली।

चित्र
शामली (रिपोर्ट अहसान चौधरी) कैराना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोगवान में मुख्य सड़क की स्थिति गंभीर हो गई है। शनिवार सुबह 8:00 बजे की स्थिति के अनुसार, बारिश का पानी जमा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है।जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल व मदरसा जाने वाले बच्चे, पैदल चलने वाले, बाइक और चार पहिया वाहन चालक जोखिम उठाकर निकल रहे हैं। कई बार वाहन पानी में फंस जाते हैं।  स्थानीय निवासी आमिर अली NCR उपाध्यक्ष (भारतीय किसान यूनियन टिकैत) ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति से लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है। सड़क पर जलजमाव और गड्ढों की समस्या लंबे समय से है। गांव में पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। काफी समय से तालाब की सफाई न होने के कारण बीमारियां भी फैल रही है। पूर्व में भी कई बार इस विषय में ज्ञापन भी दिए गए सोशल मीडिया द्वारा आवाज भी उठाई गई लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही है। ग्रा...

वार्ड संख्या 21 से उस्मान बाबू की उम्मीदवारी तय

चित्र
सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय, क्षेत्रवासियों ने जताया भरोसा (रिपोर्ट अहसान चौधरी) गंगोह वार्ड नंबर 21 की राजनीति में नया मोड़ लेते हुए क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, युवाओं और गणमान्यजनों की बैठक में सर्वसम्मति से उस्मान बाबू को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह निर्णय जनसरोकार और पारदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया। बैठक के दौरान क्षेत्र की सामाजिक, शैक्षणिक और विकासात्मक आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। सभी लोगों की राय रही कि उस्मान बाबू एक ऐसा नाम है जो वर्षों से समाजसेवा, ईमानदारी और ज़मीनी संघर्ष का प्रतीक बन चुका है। स्थानीय निवासी डॉ० मुर्तजा ने कहा: > “हमने जिनसे हमेशा उम्मीद की, अब वही हमारी आवाज़ बनेंगे। वार्ड 21 को नेतृत्व नहीं, जनसेवक चाहिए – और वह हैं उस्मान बाबू।” पिछले वर्षों में उस्मान बाबू ने शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों की मदद और युवाओं के मार्गदर्शन जैसे मुद्दों पर उल्लेखनीय काम किया है, जो उन्हें अन्य संभावित उम्मीदवारों से अलग बनाता है। चुनाव की घोषणा होते ही उस्मान बाबू के समर्थन में मा...