संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

29 मई 2023 गुर्जर गौरव यात्रा

 29 मई 2023 गुर्जर गौरव यात्रा सहारनपुर पुलिस प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई थी कि हम किसी भी हाल में सहारनपुर में गुर्जर गौरव यात्रा नहीं निकालने देंगे। https://www.facebook.com/reel/3224972477792980?sfnsn=wiwspmo&s=F5x8gs&fs=e&mibextid=xO1PvT

मदरसा जियाउल कुरआन कैरना मे जमीअत यूथ कलब जिला शामली की एक अहम मीटिंग का आयोजन

चित्र
रिपोर्टर अहसान चौधरी मदरसा जियाउल कुरआन कैरना मे जमीअत यूथ कलब जिला शामली की एक अहम मीटिंग हजरत मोलान मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा पच्छिम उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे आयोजित की गई .  जिस मे जमीअत यूथ कलब को एक्टिव करने पर विचार प्रकट किए गए जमीअत यूथ कलब जिला शामली के कनवीनर मोलान मोहम्मद वासिल अलहुसैनी ने जमीअत यूथ कलब शामली की कार करदगी और यूथ कलब के जरिए समाज मे कीए गए कार्य पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि जिला शामली मे नौजवानों को सहत मन्द रखने के लिए खैल के कमपीशन कराए गए जिस मे कबड्डी दौड वालीबॉल  शामिल है.इस मे 400 नौजवानों ने भाग लेकर पोजिशन हासिल की.  जिला अस्त्र पर कंपटीशन. नशा मुक्त अभियान. मैडिकल कैम्प. जिले के आला अधिकारीगण को सम्मानित. इंग्लिश इसपीच कंपटीशन. तिरगां यात्रा. ट्रेफिक कन्ट्रोल मे सहयोग. सद्भावना मंच के प्रोग्राम मे शिरकत और सहयोग. शजर कारी मुहिम. तालीमी बेदारी. मुहिम के प्रोग्राम. सफाई अभियान.  नेशनल प्रोग्रामों मे शिरकत. जेसे हज कमेटी मे हाजियों की खिदमत दिल्ली इन्डिया गेट पर गांधी जेनति के प्रोग्राम मे शिरकत.  जिला शामली के गा...

शहीद फतवा गुर्जर के 166 वा शहीदी दिवस पर पेश की खिराज ए अकीदत

चित्र
शहीद फतवा गुर्जर के 166 वा शहीदी दिवस पर पेश की खिराज ए अकीदत। आज़ादी कि प्रथम लड़ाई के अगुआ शहीद फतवा गुर्जर जी कि 166 वे शहीदी दिवस पर हीरोज मेमोरियल स्थित शहीद फतवा गुर्जर कोचिंग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बोलते हुए मजाहिर हसन राणा ने छात्रों से कहा कि मौजूदा वक़्त मे मॉडर्न एजुकेशन प्राप्त करने कि जरूरत है ताकि हम इस मुल्क के विकास मे शहभागिता कर सके वही कार्यक्रम मे बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार बलबीर सिंह तोमर ने कहा कि अब छात्रों को केंद्रीय यूनिवर्सिटीयों के लिये तैयार करने कि जरूरत है ताकि वो बेहतर भविष्य बना सके,  कार्यक्रम मे बोलते हुये लोकेश सलारपुरी जी ने कहा कि कोचिंग सेंटर पर छात्रों को कम्प्यूटर के एडवांस जानकारी उपलब्ध कराने के लिये उनके सुपुत्र सिकंदर सप्ताह मे दो दिन देने का काम करेगे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर ने कहा कि हमें अपने इतिहास को जानने कि जरूरत है उन्होंने फतवा गुर्जर कि शाहदत पर कहा कि अंग्रेज़ों के साथ जंग करते हुये उनके साथ 27 मई 1857 को सेकड़ो लोगो ने शाहदत  देने का काम किया,  लेकिन आज तक उनका इतिहास दबाया गया जिसको जानने कि जरूर...

2000 ke नोट पर RBI ने क्या कहा है ?

चित्र
  रिपोर्टर अहसान चौधरी 1. आरबीआई ने कहा क्या है? रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे।  RBI ने कहा कि इसका ऑब्जेक्टिव पूरा होने के बाद 2018-19 में इसकी प्रिटिंग बंद कर दी गई थी। 2. फैसला कब से लागू हो रहा है? RBI ने अपने सर्कुलर में लिखा है कि वो 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर रहा है।  इसकी कोई तारीख या समय नहीं दिया है।  यानी ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। 3. नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा? इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?  बैंक में जाकर इन नोटों के बदला जा सकता है।  इसके लिए 30 सिंतबर तक का समय दिया गया है।  नोट बदलने में कोई परेशानी न हो इसलिए बैंकों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। 4. बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी में क्या असर दिख सकता है? सरकार ने इसे अभी चलन में भले ही बनाकर रखा है, लेकिन व्यापारी इससे लेनदेन करने में कतरा सकते हैं।  ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें बैंक से ही बदल लें। 5. RBI ने नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया है।  इसके बाद क्या होगा? तारीख ब...

अंसारी वर्किंग कमैटी द्वारा विशाल सम्मान सभा का आयोजन

चित्र
  रिपोर्टर अहसान चौधरी  अंसारी वर्किंग कमैटी द्वारा विशाल सम्मान सभा का आयोजन अंसारी वर्किंग कमैटी द्वारा एक विशाल सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें AWC के अध्यक्ष मतलूब हसन अंसारी द्वारा नवनिर्वाचित कांधला नगर पालिका चेयरमैन नजमुल इस्लाम कैराना नगर पालिका चेयरमैन शमशाद अंसारी एवं कांधला तथा कैराना के नव निर्वाचित सभासदों के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान राष्ट्रीय नेता हाजी इस्लाम कैराना कांधला व्यापार मंडल अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल को शाल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने प्रिय नेताओं को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे AWC अध्यक्ष ने कांधला चेयरमैन नजमुल इस्लाम को मोहल्ला खैल खारियान मैं उनके द्वारा किए गए बारात घर तथा गन्दे नाले को अंडरग्राउंड कराने के वादे को याद दिलाते हुए जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग रखी कांधला चेयरमैन ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले इन कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान ने भी अपने स्तर पर इन विकास कार्यों में सहयोग की बात कही इस अवसर पर AWC के समस्त पदाधिकारी उपाध्यक्ष सलीम अंसारी मी...

परिणाम इलेक्शन 2023

चित्र
               [फोटो केवल प्रतिनिधित्व के उद्देश्य के लिए है] पिछले 7 वर्षों के चुनाव परिणाम। बीजेपी का प्रदर्शन क्याा रहा  नीचे दी गई जानकारी में कोई त्रुटि है?  1- पंजाब हारा..2 बार  2- दिल्ली हारी...2 बार  3- सांसद हारे। हॉर्सट्रेडिंग!  4- राजस्थान की हार।  5- छत्तीसगढ़ की हार।  6- कर्नाटका हारा, क्या अब फिर ?  7- झारखंड हार गया  8- तमिलनाडु हारा  9- तेलंगाना हार गया  10- हिमाचल हारा  11- महाराष्ट्र हारा, इंजीनियरिंग बंटवारे के बाद बनाई सरकार..  12- पश्चिम बंगाल की हार  13- आंध्र प्रदेश की हार  14- केरल हार गया  15- ओडिशा की हार  16- मेघालय की हार  17- नागालैंड हारा  18- मिजोरम हार गया  19- सिक्किम की हार  20- बिहार हार गया  सच तो यह है कि विपक्ष शासित राज्यों की खबरें कभी नहीं दिखाई जातीं।  इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है जैसे विपक्ष हर जगह हार रहा है जबकि झूठा प्रचार मीडिया, भक्त, आई टी सेल द्वारा हकीकत छुपाई...

सरकारी रास्ते व नाली पर किया कब्जा, उपजिलाधिकारी से ग्रामीणो ने की शिकायत।

चित्र
सरकारी रास्ते व नाली पर किया कब्जा, उपजिलाधिकारी से ग्रामीणो ने की शिकायत। रिपोर्टर अहसान चौधरी जिला शामली: कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गदराऊ निवासी इनायत पुत्र हनीफ व इस्तकार पुत्र इलियास ने तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी को ऐक शिकायती पत्र देते हुऐ आरोप लगाया कि गांव गदराऊ निवासी जिन्दा पुत्र अलीहसन जो कि दंबग किस्म का व्यक्ति है उसने गाव से मलकपुर जाने वाले सरकारी रास्ते व नाली पर पशुओ की खोर बना कर अवैध कब्जा कर लिया है । जिससे आने जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । आरोप लगाया कि उक्त दंबग किस्म के व्यक्ति जिन्दा को जब ग्रामीणो ने सरकारी रास्ते व नाली से कब्जा हटाने को कहा तो वह ग्रामीणो के साथ गाली ग्लोच करने लगा तथा झगडा करने पर उतारू हो गया । जिसे देखते हुऐ । गाव के ही इनायत व इस्तकार ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुऐ सरकारी रास्ते व नाली से कब्जा हटवाने की गुहार लगायी ओर उक्त दबग के विरूध कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।

द केरला स्टोरी

चित्र
 रिपोर्टर अहसान चौधरी “सोचो जब नफरत को मिटाने वाले ही..नफरत बाटेंगे तो देश का क्या हाल होगा”..!  “द केरला स्टोरी ” शुरू होते ही डिस्क्लेमर आता है कि “यह कहानी काल्पनिक है और इसका किसी जीवित या मृत्यु व्यक्ति से कोई संबंध नहीं”.. और प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में बता रहे हैं कि “द केरल स्टोरी” में बहुत कुछ सामने आ रहा हैं.. दुर्भाग्य हमारा..हमारे प्रधानमंत्री का एक काल्पनिक आधारित फ़िल्म को अपना हथियार बनाना ही अपना मकसद बना लिया हैं.. पब्लिक को मूर्ख बानाकर  और उससे अपनी राजनीति की रोटी सेखना.. ये जो हो रहा है वो कोई और नहीं देश के प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं..सोचो जब नफरत को मिटाने वाले ही नफरत बाटेंगे तो देश का क्या हाल होगा.?? कभी-कभी तो यह सोचना पढ़ता हैं  क्या इसी दिन के लिए देश आजाद हुआ हमारे पूर्वजों इस दिन के लिए शहीद हुए ‘जब देश का मुखिया ही संविधान की धज्जियां उड़ा रहा हो तो फिर सब कुछ बेकार हैं’.. देश क्या था..और क्या हो गया.!

दिल्ली जंतर-मंतर

चित्र
 भूत उतारना पड़ेगा, जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में बोले टिकैत- मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है दिल्ली के जंतर-मंतर पर डटे पहलवानों को समर्थन देने के लिए कई किसानों ने दिल्ली में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें सीमावर्ती इलाकों में रोक दिया। इन सब के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे।पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर के लिए निकलने के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि हमारा पहलवानों को पूरा समर्थन है। हम आज ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे। टिकैत ने कहा कि बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचने के बाद राकेश टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार को सीधे निशाने पर लिया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप पहलवानों के साथ है। केंद्र सरकार पर बरसते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार की आलोचना क्यों नहीं हो रही है? क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? टिकैत ने अपने अंदाज में कहा कि भूत उतारना पड़ेगा। ...

प्रेस रिलीज SDPi शामली

चित्र
 प्रेस रिलीज  ऐसडीपीआई शामली  मौः इसराईल (न पा पः कैंडिडेट ) की कैराना की आवाम से अपील , सभी कैराना वासियों को मेरी तरफ से सलाम  जैसा कि आप सभी को मालूम है कि आप सबकी अपनी पार्टी सोशल डैमोक्रेटिक पार्टी ओफ इंडिया (ऐसडीपीआई) ने मुझे कैराना नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष पद प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा । जिसको लेकर मै और ऐसडीपीआई के हजारो कार्यकर्ता बडी हिम्मत के साथ चुनाव प्रचार में उतरे, और अल्हमदुलिल्लाह आवाम की तरफ से मुझे जो प्यार व विश्वास मिला उसका मे तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ  साथ ही जैसा कि आप सभी को मालूम है कि अब प्रचार का वक्त खत्म हो चुका है जिसकी वजह से मै या कार्यकर्ता आप तक अब नहीं पहुच सके इसके लिए माजरत चाहता हूँ । अब इसीलिये मै सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी मां बहनो भाईयो सभी बडे बुजुर्गो से पुरखुलूस गुजारिश (अपील) करता हूँ कि कल यानी चार मई को ओटो के निशान पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनाकर अपने आप को व अपनी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें, शुक्रिया  नोटः 👉साथ ही सबसे अहम बात,  अफवाहो पर ध्यान न दे । आपकी पार्टी जीत क...

घर से दूर जाते वक्त

चित्र
 ★★दुनिया का सबसे कीमती तोहफा★★ घर से दूर जाते वक्त  बेटे के जेब में पड़े लाखों रुपए की कीमत तब कम हो जाती है, जब मां  घर से जाते वक्त अपनी जरूरतों में से कटौती करके  50 या ₹100  यह बोलकर पकड़ा देती है  कि  रास्ते में भूख लगे तो कुछ खा लेना,😢 इससे प्यारा तोहफा दुनिया में कुछ और हो ही नहीं सकता।😢